scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: कश्मीर में सफेद आफत, घरों की छतों पर बर्फीला बोझ

नॉनस्टॉप 100: कश्मीर में सफेद आफत, घरों की छतों पर बर्फीला बोझ

जम्मू-कश्मीर में 40 दिनों का सर्द आफतकाल लगा है. भारी बर्फबारी के कारण हाईवे बंद हो गया है साथ ही शुक्रवार शाम से विमानों की आवाजाही भी बंद हो गई है. श्रीनगर की सड़कों पर डेढ़ फीट बर्फ की चादर जम गई है. एयरपोर्ट से भी उड़ानें बंद हो गई हैं. इसके चलते देश से घाटी का संपर्क कट गया है. पहाड़ों पर मौसम के इन तेवरों से मैदानों में लोग ठिठुर रहे हैं. कश्मीर में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आगे भी ऐसा ही मौसम जारी रहेगा. साथ ही देखें अन्य खबरें.

Heavy snowfall gave people some respite from the intense cold wave but disrupted normal life in Kashmir Valley. According to the Met officials, Snowfall started yesterday afternoon across the Valley. Srinagar recorded 25.2 cm of snow and minimum temperature recorded in the city was minus 1.3 degrees Celsius, 1.9 notches above than the temperature recorded the previous night. Gulmarg in North Kashmir witnessed 2 feet snow. Pahalgam in South Kashmir received about 40 cm of snow and the minimum temperature dipped to minus 2.8 degrees Celsius there.

Advertisement
Advertisement