सोलन हादसे में मरने वालों की संख्या 8 से बढ़कर 13 हुई. मलबे से 5 और शव मिले. भारी बारिश में गिरी थी तीन मंजिला इमारत. हादसे के वक्त इमारत में सेना के 30 जवान समेत 55 से ज्यादा लोग थे मौजूद. मरने वालों में 7 असम राइफल्स के जवान. अब तक 42 को बचाया गया. सीएम जयराम ठाकुर ने मौके पर जाकर लिया जायजा . कहा- इमारत के निर्माण में नियमों की गई थी अनदेखी, बेसमेंट में खामी होने से ढही इमारत. नाहन हाईवे के किनारे बसे गेस्टहाउस की इमारत गिरी. बस में जा रहे जवान खाना खाने के लिए रूके थे.
Thirteen people, including Army personnel, were killed after a multi-storey building collapsed in Solan, Himachal Pradesh around 45 km from capital Shimla, on Sunday. Seventeen people 12 civilians and five soldiers have been rescued from the rubble till now, said a police officer.