बनिहाल में सीआरपीएफ के काफिले पर किए गए हमले का आरोपी हिजबुल आतंकी ओवैश अहमद मलिक जम्मू कश्मीर के रामबन से गिरफ्तार किया गया है . जवाहर टनल के पास परसों सीआरपीएफ की बस पर हमला हुआ था. NIA टीम ने घटनास्थल पर जाकर तफ्तीश की थी. दिल्ली का वॉन्टेड जैश का आतंकी फैयाज भी श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया है. उस पर 2 लाख का इनाम था. वहीं, जम्मू कश्मीर के ही पुलवामा जिले में मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए. पुंछ में पाकिस्तान ने की अंधाधुंध गोलाबारी में बीएसएफ के 5 जवानों के घायल होने की खबर है.
Accused of CRPF convoy attack in Banihal Hizbul militant Owaish Ahmad Malik arrested from Ramban in Jammu Kashmir. The day before yesterday this attack was happand near the Jawahar Tunnel. NIA team started investigating the incident. The Wanted terrorist of Delhi Faiyaj also arrested from Srinagar. On the other hand 4 killed in terrorist encounter in Pulwama district of Jammu and Kashmir.