अमेरिका के दौरे पर हैं पीएम नरेंद्र मोदी, आज ह्यूस्टन में दिन भर बेहद व्यस्त कार्यक्रम. ह्यूस्टन पहुंचने के बाद सबसे पहले तेल कंपनियों के सीईओ के साथ गोलमेज बैठक, सबसे ज्यादा अमेरिका से तेल आयात करता है भारत. आज हाउडी मोदी मेगा शो का आयोजन, ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में तैयारी. भारतीय समय के मुताबिक शाम साढ़े 7 बजे से खोल दिए जाएंगे स्टेडियम के गेट, बिक चुके हैं 50,000 टिकट. नॉनस्टॉप 100 में देखें ताजा खबरें.