कोरोना से जूझ रहे गुरुग्राम में अब टिड्डी दल ने हमला किया है. गुरुग्राम के भीमगढ़ खेड़ी, राजेंद्र पार्क, सूरत नगर, लक्ष्मण विहार, दौलताबाग फ्लाइओवर पर टिड्डियों का दल मंडरा रहा है. फसलों के ऊपर टिड्डी दलों को मंडराते देखकर किसान परेशान हैं और उन्हें भगाने की कोशिशों में जुटे हैं. इस बीच टिड्डी दल फरीदाबाद भी पहुंच गया है. यहां से टिड्डी दल सेक्टर 28, 29, 30, 31 के ऊपर से तेजी से गुजरा है. टिड्डियों का दल गुरुग्राम के एमजी रोड से आया नगर पहाड़ी इलाके की ओर मुड़ गया है. अब टिड्डियों का दल फरीदाबाद के सेक्टर 28 ,29,30,31 पहुंच गया है. शनिवार को टिड्डियों का दल शहरी इलाकों में भी पहुंच गया है. किसान पटाखे, टिन के डिब्बे बजाकर और धुएं के जरिए टिड्डियों को भगाने की कोशिशों में जुटे हैं. टिड्डी दलों के लगातार हमले से किसान परेशान हैं. देखिए नॉनस्टॉप 100.
Huge swarms of locust have now reached Gurgaon and covered large tracts of the region in Haryana. Several areas in Gurgaon saw swarms of locust covering the skies on Saturday. High alert has been issued in adjoining districts of Delhi as well. Various parts of Gurgaon, including the plush residential complexes were covered by swarms of locust as residents of these highrise buildings started sharing images and videos of the locust attack. Watch Non Stop 100.