दिल्ली में आईएएस एसोसिएशन के साथ सियासी गतिरोध दूर करने पर पर्यावरण मंत्री कैलाश गहलोत ने बुलाई बैठक ...अफसरों संग होगी मीटिंग. परिवहन विभाग, राजस्व विभाग समेत आज 4 अहम विभागों के अफसरों संग केजरीवाल के मंत्री कैलाश गहलोत की बैठक . आईएएस एसोसिएशन ने किया ट्वीट ... बैठक के लिए अभी नहीं मिला आधिकारिक न्योता. अफसरों और दिल्ली सरकार के बीच सुलह के आसार, डिप्टी सीएम सिसोदिया ने एलजी को लिखी मीटिंग बुलाने की चिट्ठी. दिल्ली के सीएम केजरीवाल से सुरक्षा का भरोसा मिलने के बाद IAS अधिकारी औपचारिक बातचीत के लिए हुए हैं तैयार, दिल्ली सरकार ने किया स्वागत.