आज देश मना रहा है आजादी की 71वीं सालगिरह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से फहराया तिरंगा चौथी बार लाल किले की प्राचीर से पीएम ने किया झंडारोहण, भारत के रूप लिखे बच्चों ने हाथ हिलाकर किया स्वागत पीएम मोदी लाल किले से दी स्वतंत्रता दिवस के साथ दी जन्माष्टमी की बधाई. कन्हैया के रूप में सजे बच्चों का भी जिक्र पीएम ने भगवान कृष्ण के साथ महात्मा गाँधी को किया याद, कहा चक्रधारी से चरखाधारी तक सांस्कृतिक विविधता वाला है देश.