scorecardresearch
 
Advertisement

चीन सीमा विवाद: कांग्रेस के सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा का पलटवार

चीन सीमा विवाद: कांग्रेस के सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा का पलटवार

चीन से सीमा विवाद पर कांग्रेस के सवाल पूछने पर बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा का पलटवार, ट्वीट किया एक परिवार पूरा विपक्ष नहीं हो सकता. जे पी नड्डा ने कहा, एक परिवार को जनता ने खारिज किया, एक परिवार के हित देश के हित नहीं हो सकते. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर बोला हमला, कांग्रेस के राज में 78 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पर पाक, चीन के कब्जे के दस्तावेज दिखाए. राहुल गांधी ने किया था सवाल. सरकार से पूछा था क्या चीन ने भारत की जमीन पर किया है कब्जा. नॉनस्टॉप 100 में देखें अन्य बड़ी खबरें.

Bharatiya Janata Party (BJP) chief Jagat Prakash Nadda on Wednesday unleashed a blistering attack on the Gandhi family amidst the war of words over the Ladakh face-off between Indian and Chinese soldiers.Without naming anyone, Nadda said on Twitter that one royal dynasty is asking questions to the government and accused its followers of peddling the fake narrative.Watch nonstop 100 to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement