कोरोना वायरस से पैदा हुए संकट पर स्वास्थ्य मंत्रालय में हुई मंत्री समूह की बैठक. ताजा हालात की समीक्षा की जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के नेतृत्व में बैठक, विदेश मंत्री एस जयशंकर, गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय सहित कई मंत्री मौजूद रहे. बैठक में सीडीएस बिपिन रावत भी शामिल, नीति आयोग से बीके पॉल ने भी लिया हिस्सा. सूत्रों के मुताबिक देश के अब तक करीब 400 जिले कोरोना से अछूते हैं. दिल्ली में एलजी अनिल बैजल ने आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाई है. इस बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल सहित कई मंत्री हुए शामिल.
The Health Ministry of India organized a meeting to review the ongoing situation due to coronavirus. Health Minister Dr. Harshvardhan chairs the meeting in which foreign minister S Jaishankar, state home minister Nityananda rai, and many other ministers were present. According to sources, 400 districts of India are not affected by a deadly coronavirus. Delhi LG Anil Baijal called a meeting of the disaster management department in which Delhi CM Arvind Kejriwal and other ministers were also present. Watch nonstop 100.