भारत आतंकियों को मदद पहुंचाने वाले पाकिस्तान की आर्थिक तौर पर रीढ़ तोड़ने की तैयारी में है., पेरिस स्थित फिनांशियल एक्शन टास्क फोर्स को पाकिस्तान के खिलाफ डोजियर सौंपा जाएगा. फिनांशियल एक्शन टास्क फोर्स ने पाकिस्तान को जून 2018 में ग्रे लिस्ट में डाला था. इस संगठन ने पाकिस्तान को सीधी चेतावनी दी थी और कहा था कि मनी लॉन्ड्रिंग और टेटर फंडिंग बंद नहीं करने पर पाकिस्तान का नाम अक्टूबर 2019 में ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाएगा. अमेरिका, रूस समेत दुनिया के 57 देशों ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा की है. साथ ही देखें अन्य खबरें.
India is preparing to break the financial backbone of Pakistan, which is helping the terrorists, the Financial Action Task Force in Paris will be given a dossier against Pakistan. The Financial Action Task Force put Pakistan in the Gray List in June 2018. This organization had given direct warning to Pakistan and had said that if they will not stop black money laundering and funding to terror groups than blacklisted in October 2019. 57 countries of the world, including the US, Russia, have condemned the terrorist attack in Pulwama. Also watch more news.