scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: करतारपुर कॉरिडोर पर 5 हजार भारतीय श्रद्धालुओं करेंगे वीजा फ्री यात्रा

नॉनस्टॉप 100: करतारपुर कॉरिडोर पर 5 हजार भारतीय श्रद्धालुओं करेंगे वीजा फ्री यात्रा

करतारपुर कॉरिडोर पर भारत-पाकिस्तान के प्रतिनिधियों के बीच बैठक खत्म हो चुकी है. यह मीटिंग पाकिस्तान के वाघा बार्डर पर हुई थी. भारत की ओर से प्रतिनिधि मंडल की एससीएल दास ने अगुवाई की. भारत ने करतारपुर पर पाकिस्तान को अपनी मांगों का डोजियर सौंपा. पाकिस्तान ने रोजना 5 हजार भारतीय श्रद्धालुओं के वीजा फ्री य़ात्रा की बात मानी. भारत ने खास मौके पर 10 हजार और रोजना पांच हजार श्रद्धालुओं के करतारपुर जाने की मांग रखी.

Officials from India and Pakistan met on Sunday to finalize the modalities of the Kartarpur corridor and related issues. This meeting was held on Wagah border. India requested Pakistan that 5,000 pilgrims be allowed to visit Gurdwara Kartarpur Sahib using the corridor every day and 10,000 additional pilgrims on special occasions, given the expected high demand on our side.

Advertisement
Advertisement