ICC World Cup 2019 के पहले ही मैच में भारत जीत के साथ आगाज करने आज साउथैप्टन के मैदान में उतरेगा. भारत का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका से है. कप्तान से लेकर क्रिकेट फैन्स तक को भरोसा है कि जीतेगा तो इंडिया ही. क्योंकि बल्लेबाजी के मामले में कुछ टीमें बेशक भारत को टक्कर देती नजर आती हैं लेकिन इस वर्ल्ड कप में सबसे ताकतवर अटैक तो भारत के पास ही है. इस मैच को लेकर कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वर्ल्ड कप किसी भी कप्तान के लिए बड़ी चुनौती होती है. उन्हें हर टीम के खिलाफ अलग रणनीति बनानी होगी.
India is to begin their World Cup 2019 against South Africa on June 5 in Southampton. Virat Kohli and team have watched and prepared even as the several teams have played at least 2 games up until now. Virat Kohli will embark on the most defining journey of his international career, carrying the hopes of more than a billion fans when he leads India against a struggling South Africa in their 2019 World Cup opener at Southampton on Wednesday.