पाकिस्तान का सीमा पर सीजफायर उल्लंघन जारी. सरहद के गांवों में भारी तबाही. आरएस पुरा के गांवों में लगातार मोर्टार शेलिंग हो रहे हैं. इससे धवस्त हो गयी घरों की दीवारें. गोलाबारी से लगी आग में पूरा गांव खाक.