scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: टोक्यो में 'डायमंड प्रिंसेस' क्रूज शिप पर सवार 3 भारतीय कोरोना वायरस से पीड़ित

नॉनस्टॉप 100: टोक्यो में 'डायमंड प्रिंसेस' क्रूज शिप पर सवार 3 भारतीय कोरोना वायरस से पीड़ित

टोक्यो (Tokyo) में 'डायमंड प्रिंसेस' (Diamond Princess) क्रूज शिप पर सवार 3 भारतीय कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. भारतीय दूतावास (Embassy of India) इन पीड़ितों के संपर्क में है. टोक्यो में कोरोना के शिकार मदुरै के रहने वाले अनबलागन ने अपनी परिस्थिति की जांबाज पायलट अभिनंदन वर्तमान (Abhinandan Varthaman) से तुलना करते हुए कहा- अभिनंदन ने जिस तरह पाकिस्तान से वतन वापसी की थी उसी तरह मुझे भी उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement