रूस के दो दिवसीय दौरे पर व्लादिवोस्तोक पहुंचे पीएम मोदी, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत. व्लादिवोस्तोक एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर. पीएम मोदी ने कहा कि वो क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मसलों पर पुतिन से बातचीत को लेकर उत्सुक हैं. आज 20वीं वार्षिक द्विपक्षीय शिखर बैठक में मोदी और पुतिन शिरकत करेंगे. पांच सितंबर को पूर्वी आर्थिक मंच की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे पीएम मोदी. रूस के साथ तेल, गैस, आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी, दोनों देश अगले पांच साल के लिए हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में सहयोग का एजेंडा तय करेंगे. देखिए नॉनस्टॉप 100.
Prime Minister Narendra Modi will meet Russian President Vladimir Putin on Wednesday during the first day of his two-day visit to Russia. PM Modi landed in the Russian city of Vladivostok around early morning on Wednesday. PM Narendra Modi is in Russia as the chief guest of the 5th Eastern Economic Forum. On the eve of his departure to Vladivostok, PM Modi said his visit to the far-east region of Russia is the first by any Indian prime minister. Watch Non Stop 100.