जामिया के छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी, पुलिस के खिलाफ एफआईआर की मांग. छात्रों ने रखी है मांग, पुलिस के खिलाफ एफआईआर होने के बाद ही परीक्षा में होंगे शामिल .सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जामिया में हिंसा, कैंपस में घुसकर पुलिस ने की थी पिटाई. छात्रों के विरोध के बाद पुलिस अफसरों से मिलीं जामिया की VC नजमा अख्तर, कहा- दिल्ली पुलिस के खिलाफ दर्ज करें FIR. JNU जामिया और AMU के समर्थन में उतरे 500 छात्र, बताया संस्थान और देश को बदनाम करने की साजिश. नॉनस्टॉप 100 में देखें ताजा खबरें.
Jamia students continue their protest and demand FIR against Delhi Police for December 15 violence. Students said they will attend examinations once their demands are met. Jamia VC Najma Akhtar met police authorities and pitched for an FIR against the cops involved in December 15 violence. Watch Nonstop 100 for the top headlines.