scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: CISF के हवाले जम्मू और श्रीनगर एयरपोर्ट की सुरक्षा

नॉनस्टॉप 100: CISF के हवाले जम्मू और श्रीनगर एयरपोर्ट की सुरक्षा

निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह की गिरफ्तारी के बाद सरकार का बड़ा फैसला, जम्मू और श्रीनगर एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा 31 जनवरी से CISF के हवाले. अभी तक जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF के पास था सुरक्षा का जिम्मा, देविंदर सिंह श्रीनगर एयरपोर्ट पर ही एंटी हाइजैक विंग में था तैनात.  देविंदर सिंह पर नया खुलासा, जून 2019 में तीन आतंकियों के साथ इसने पठानकोट का किया था दौरा, सुरक्षा एजेंसियां पड़ताल में जुटीं. देविंदर सिंह की गिरफ्तारी पर राहुल गांधी ने सरकार पर उठाए सवाल, पूछा- प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और NSA इस मुद्दे पर चुप क्यों. प्रियंका गांधी ने पूछा- देविंदर सिंह किसके ऑर्डर पर कर रहा था काम, पूरी जांच हो.  

Airports in Srinagar and Jammu are to be immediately brought under the security cover of the Central Industrial Security Force (CISF) in view of the arrest of DSP Davinder Singh, a Jammu and Kashmir government order has said. The two sensitive airports are to be handed over to the CISF by January 31, the order of the Jammu and Kashmir Home Department to the Director General of Police (DGP) said.

Advertisement
Advertisement