जम्मू कश्मीर मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल...मौजूदा स्पीकर कविंदर गुप्ता बने नए उप मुख्यमंत्री. पीडीपी के मुहम्मद खलील भी बने मंत्री .... उर्दू में ली शपथ. बीजेपी विधायक सतपाल शर्मा भी नए कैबिनेट में... शपथ ग्रहण के दौरान लगे भारत माता की जय के नारे . बीजेपी कोटे से मोहम्मद अशरफ मीर को भी मिली जगह... किश्तवाड़ से हैं विधायक.. अब तक था राज्य मंत्री का दर्जा . बीजेपी विधायक शक्ति परिहार भी बने महबूबा मंत्रिमंडल के सदस्य.. डोडा से हैं विधायक.