scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: जम्मू, राजौरी, लेह में धारा 144 हटी

नॉनस्टॉप 100: जम्मू, राजौरी, लेह में धारा 144 हटी

धारा 370 हटने के बाद घाटी में मस्जिदों मे ईद की नमाज अदा करने पहुंचे लोग. अमन और चैन मांगी दुआ. जम्मू कश्मीर में ईद के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम सख्त. जम्मू, राजौरी और लेह में  धारा 144 हटाई गई , हालात सामान्य. ईद की नमाज के बाद घाटी के कई इलाकों में फिर धारा 144 लागू. हालातों को देखते हुए लिया गया फैसला.  घाटी में दिखी अमन की कोशिशों की तस्वीरें. नमाज के बाद पुलिस वालों को गले लगाकर दी ईद की बधाई. जम्मू कश्मीर पुलिस ने जारी किया बयान. कहा भारी संख्या में लोगों ने पढ़ी ईद की नमाज. घाटी में हालात शांतिपूर्ण.

Amid restrictions and curfew, people, in the valley, came out to offer prayers at Mosques. Though, restrictions were eased for the Namaz. After the Namaaz, section 144 has been again imposed in the valley. The valley witnessed peaceful Eid celebrations. Watch video.

Advertisement
Advertisement