scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: जम्मू में RSS नेता पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद

नॉनस्टॉप 100: जम्मू में RSS नेता पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद

जम्मू के किश्तवाड़ में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ. आतंकियों ने अस्पताल में घुसकर फायरिंग की. हमले में स्थानीय हिन्दू नेता चंद्रकांत बुरी तरह घायल हो गए. इस हमले में उन्ही को निशाना बनाया गया. चंद्रकांत के सुरक्षा गार्ड को भी हमले में गोली लग गई जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बुर्के में आए हमलावरों ने अस्पताल की ओपीडी में फायरिंग शुरू कर दी थी. भागने से पहले उन्होंने गार्ड का हथियार भी छीन लिया था. हमले के बाद किश्तवाड़ में तनाव का माहौल फैल गया. इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. देखें अब तक की सभी बड़ी खबरें.

On Tuesday, local RSS leader Chandrakanta was injured in the attack that targetted him in Kishtwar area of Jammu. Chandrakanta guard was killed in this attack by Suspected militants. They also snatching his weapon in the hospital. Police said, Chandrakanta had gone to a local hospital for a check up. Watch all top news in video.

Advertisement
Advertisement