जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पत्रकार शुजात बुखारी के जनाजे में उमड़ी भीड़, पूरे इलाके में पसरा मातम. शुजात बुखारी की हत्या के 4 संदिग्ध आतंकियों के नाम सामने आए, सूत्रों के मुताबिक अबू उस्मा, नावीद जाट और मेहराजुद्दीन बांगरू ने मारी गोली,सीसीटीवी तस्वीर में भी दिखे थे बाइक पर सवाल तीनों संदिग्ध, श्रीनगर पुलिस ने पहचान के लिए लोगों से मांगी है मदद. जम्मू प्रेस क्लब में शुजात बुखारी को दी गई श्रद्धांजलि, हमले को लेकर मीडिया जगत ने जताई नाराजगी. केंद्रीय मंत्री और पूर्व गृह सचिव आरके सिंह का बड़ा बयान, बोले- हत्या के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की साजिश.