scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: पुलवामा पर बोले पीएम-जवानों ने आतंकियों को 100 घंटे में मारा

नॉनस्टॉप 100: पुलवामा पर बोले पीएम-जवानों ने आतंकियों को 100 घंटे में मारा

राजस्थान की टोंक रैली में पुलवामा हमले पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को जवानों ने 100 घंटे के भीतर ढेर कर दिया. पीएम ने कहा, 'मुझे अपने वीर जवानों पर गर्व है, जिन्होंने 100 घंटे के भीतर ही अपने साथियों पर हुए हमले के एक गुनहगार को वहां पहुंचा दिया जहां उसकी असली जगह थी.' रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने शहीद हुए जवानों को नमन किया और कहा कि यह दर्द सरकार चुपचाप नहीं सहेगी, हम आतंक को कुचलना भी जानते हैं. अन्य खबरों में, श्रीनगर के लालचौक पर तिरंगा फहराने को लेकर हुई तनातनी. अकाली दल कार्यकर्तओं को पुलिस ने झंडा फहराने की कोशिश करने पर हिरासत में लिया.

Paying homage to CRPF men killed in the Pulwama terror attack, PM Modi in Tonk said, I am proud of my jawans who avenged the attack within 100 hours. He also said that peace in the world is not possible if terrorism continues. A strong consensus has been reached against terrorism today and the entire world is with the families of those killed in the Pulwama attack, he added. Watch the top news in this video.

Advertisement
Advertisement