जेडीयू नेता शरद यादव के साझी विरासत कार्यक्रम में जुटा विपक्ष का कुनबा.. राहुल गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह मंच पर मौजूद राहुल गांधी ने अपने भाषण में सरकार और संघ पर किया जबरदस्त हमला, कहा.. ,सिर्फ 10 लोगों की है सरकार.. शिक्षण संस्थाओं, न्यायपालिका और मीडिया में आरसएस भर रही है अपने लोग आरएसएस पर भी राहुल गांधी का तीखा बयान, कहा, सत्ता में आने से पहले तक संघ के लोगों ने झंडे को नहीं किया सलाम.