झारखंड के पाकुड़ में समाजसेवी स्वामी अग्निवेश की पिटाई, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पिटाई का आरोप पहाड़िया महासभा के कार्यक्रम में पहुंचे थे अग्निवेश. प्रदर्शनकारियों ने अग्निवेश को पहले दिखाया काला झंडा .... इसी दौरान कुछ लोगों उन पर टूट पड़े ... जूते, चप्पल से की पिटाई. भीड़ ने फाड़ दिए स्वामी अग्निवेश के कपड़े ... पिटाई के बाद जय श्रीराम का नारा लगाते रहे उपद्रवी ... सनातन धर्म पर गलत टिप्पणी का आरोप.