जमशेदपुर के सरायकेला में बर्बरता में गई युवक की जान. कुछ लोगों ने चोर समझकर एक मुस्लिम युवक शम्स तबरेज को बुरी तरह पीटा. शम्स तबरेज की पिटाई और नारे लगवाने का वीडियो आया सामने. पिटाई के बाद शम्स को लोगों ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया था और पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में जेल भेज दिया था लेकिन हालात बिगड़ने पर अस्पताल लाया गया लेकिन हो गई मौत.
A 24-year-old man died on Sunday after he was beaten up by locals and later arrested on suspicion of theft in Saraikela-Kharsawan district. The deceased has been identified as Tabrej.He was admitted to Sadar hospital yesterday morning and then referred to Tata Main Hospital, Jamshedpur.