JNU कैंपस में अटेंडेंस को लेकर छात्रों का भारी हंगामा, स्टाफ को बनाया बंधक. बंधक बनाए जाने के बाद एक कर्मचारी की बिगड़ी तबीयत. एंबुलेंस से ले जाया गया अस्पताल. एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के बाहर इकक्ठा हुए सैकड़ों छात्र छात्राएं. रात करीब डेढ़ बजे तक की जमकर नारेबाजी. अटेंडेंस अनिवार्य के फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं छात्र. वीसी से मिलने पर अड़े. वहीं 11 हजार करोड़ के घोटाले में एक्शन में ED, महाघोटाले में 5100 करोड़ की संपत्ति जब्त. ईडी ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी समेत चारों आरोपियों को भेजा समन.