जेएनयू छात्रसंघ का संसद मार्च जारी, हजारों की तादाद में कैंपस से निकले छात्र बढ़ रहे हैं संसद की तरफ. जेएनयू के गेट पर थी पुलिस की कड़ी घेराबंदी, बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ा छात्रों का हुजूम. मार्च में बड़ी तादाद में लड़कियां भी शामिल, पोस्टर बैनर के साथ निकले छात्र. जेएनयू से आगे की सड़क पर पुलिस की जबरदस्त घेराबंदी, छात्रों ने कहा- हम शांतिपूर्ण तरीके से निकाल रहे हैं मार्च. बैरिकेड पर चढ़ गए थे छात्र. पुलिस और छात्रों का समूह आमने- सामने.