scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: VC को हटाने की मांग पर अड़े छात्र

नॉनस्टॉप 100: VC को हटाने की मांग पर अड़े छात्र

दिल्ली में नहीं थमता नजर आ रहा JNU का विवाद, छात्रसंघ वीसी को हटाने की मांग पर अड़ा, आज भी बैठकों का दौर. कल JNU छात्रसंघ अध्यक्ष और शिक्षकों ने मानव संसाधन मंत्रालय के सचिव से की मुलाकात, लेकिन नहीं बनी बात, कहा- वीसी के हटने तक जारी रहेगा आंदोलन. मानव संसाधन मंत्रालय ने जेएनयू वीसी को आज बुलाया, JNU छात्रों को दोपहर 3 बजे दोबारा वीसी से मिलने का दिया ऑफर. मानव संसाधन मंत्रालय के सचिव बोले- टीचर और छात्र दोनों को शिकायतें, जिन्हें हम दूर करने की कोशिश में हैं. 

Jawaharlal Nehru University Students Union president Aishe Ghosh today said the students and faculty will not relent till vice-chancellor M Jagadesh Kumar is sacked. Ms Ghosh who met the HRD officials said they appealed to HRD ministry to remove the VC, which in turn said a dialogue will be held on Friday. We will not compromise with HRD ministry over the removal of the VC. It is still thinking whether the VC should be removed, he said.

Advertisement
Advertisement