scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: आज संसद के दोनों सदनों का होगा संयुक्त सत्र, राष्ट्रपति का होगा अभिभाषण

नॉनस्टॉप 100: आज संसद के दोनों सदनों का होगा संयुक्त सत्र, राष्ट्रपति का होगा अभिभाषण

लोकसभा चुनाव के बाद आज संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्र होगा. इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अभिभाषण भी होगा. राष्ट्रपति के अभिभाषण में सरकार की नीतियों की झलक और सरकार के एक्शन प्लान का ब्योरा होगा. इसी सत्र में नई सरकार का बजट आने वाला है. साथ ही कई बिल भी पास होने हैं. आज से राज्यसभा के सत्र की भी शुरुआत होनी है. 20 से 26 जुलाई तक यह सेशन चलेगा. नए सत्र की शुरुआत से पहले उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू राज्य सभा के सांसदों से मिलेंगे.

After the Lok sabha elections, today will be the joint session of both the houses of parliament. President Ramnath Kovind will address the parliament. This address of President will reflect the policies and the action plan of the Modi government 2.0. The budget and other bills will be passed in this session.

Advertisement
Advertisement