आप में भ्रष्टाचार को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो के दफ्तर में कपिल मिश्रा ने शिकायत कर दी है. कपिल पीले रंग के लिफाफे में सबूत लेकर एसीबी के पास पहुंचे. कपिल ने आप पर वाटर टैंकर घोटाले का इल्जाम लगाया है. घोटाले से जुड़े कुछ नामों की लिस्ट भी सौंपी. उन्होंने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को बचाने का आरोप लगाया. इसके अलावा मिश्रा अपने बयान पर अडिग रहे कहा कि मेरा केजरीवाल और सत्येंद्र जैन का लाइ डिकेक्टर टेस्ट कराइए.