नागरिकता कानून पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का बड़ा बयान- कहा, कानून बनने के बाद लागू करने से मना नहीं कर सकती हैं राज्य सरकारें. कपिल सिब्बल की दलील- अगर कोई राज्य करता है मना तो ये असंवैधानिक होगा. सिब्बल के बयान पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद बोले- CAA की संवैधानिक पहचान शक के दायरे में, जो सुप्रीम कोर्ट कहेगा वो फाइनल है. ज्योतिरादित्य सिंधिया का CAA पर सवाल- जो नीति इंसानियत के आधार पर ना बनाई जाए क्या उससे लागू करना सही है. कर्नाटक के हुबली में अमित शाह ने राहुल गांधी को दी चुनौती, कहा - साबित करेंगे कि कैसे CAA से छीन जाएगी मुस्लिमों की नागरिकता. नॉनस्टॉप 100 में देखें ताजा खबरें.
Senior Congress leader Kapil Sibal on Saturday said that no state government can take the stand that it will not implement Citizenship (Amendment Act). It is unconstitutional, he added. Congress divided over Sibal's remark on CAA, senior leader Salman Khurshid said the decision of Supreme Court on CAA status will be final. On the other hand, Jyotiraditya Scindia asked, is it correct to implement an act which is not drafted keeping in mind humanity. Watch Nonstop 100 for the top headlines.