कर्नाटक नतीजे से पहले बड़ी सियासी हलचल.. पीएम मोदी के भाषण को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी. मनमोहन सिंह ने चिट्ठी में 6 मई के भाषण पर जताई आपत्ति, पीएम ने कहा था.. "कांग्रेस के नेता कान खोलकर सुन लें, अगर मर्यादा पार की, तो यह मोदी है, लेने को देने पड़ जाएंगे".मनमोहन सिंह सहित दूसरे कांग्रेस नेताओं की अपील... आगे ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करने के लिए करें सावधान. 2007 में कथित भड़काऊ भाषण दिए जाने को लेकर योगी आदित्यनाथ को बनाया जाए पक्षकार.. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दिया आदेश.