scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: कर्नाटक में 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद सियासी मुलाकातों का दौर जारी

नॉनस्टॉप 100: कर्नाटक में 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद सियासी मुलाकातों का दौर जारी

कर्नाटक में 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद सियासी खलबली मच गई है. डी के शिवकुमार ने देवेगौड़ा से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, देवगौड़ा ने डी के शिवकुमार से पूछा कि क्या ये पार्टी का अंदरुनी मामला है या फिर विधायकों ने बाहरी दबाव में इस्तीफा दिया. अमेरिका से वापस लौटे कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और दिल्ली से चार्टर प्लेन से बेंगलुरु के लिए निकले. आज शाम 6 बजे जेडीएस विधायकों की बैठक टुमकुर में सिद्धगंगा पीठ पहुंचे बीजेपी नेता येदियुरप्पा, समर्थकों को दिया जीत का इशार. वहीं बीजेपी नेता नरसिम्हा राव ने कहा, कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन में दरार का नतीजा. नॉनस्टॉप 100 में देखें दिनभर की बड़ी खबरें.

Politics hots up in Karnataka after 13 MLAs of JDS-Congress coalition tender their resignation to the Speaker. Rounds of meetings have been started in the state. On Sunday, JD(S) leaders HD Revanna, D Kupendra Reddy, HK Kumaraswamy, and DC Thammanna have attended the meeting between Congress leader and Karnataka Minister DK Shivakumar and JD(S) leader and former PM, HD Deve Gowda in Bengaluru. Also Karnataka CM HD Kumaraswamy cuts off his America trip and took chartered plane to Bengaluru. Watch Nonstop 100 for the top headlines.

Advertisement
Advertisement