scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: पिता की गिरफ्तारी पर कार्ति चिदंबरम बोले- कश्मीर से ध्यान भटकाने की कोशिश

नॉनस्टॉप 100: पिता की गिरफ्तारी पर कार्ति चिदंबरम बोले- कश्मीर से ध्यान भटकाने की कोशिश

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को सीबीआई अब से कुछ देर में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी. बुधवार रात को जबरदस्त ड्रामे के बाद सीबीआई ने पूर्व मंत्री को उनके घर से गिरफ्तार किया था. गुरुवार सीबीआई हेडक्वार्टर में उनसे करीब 3 घंटे तक पूछताछ की. अदालत में सीबीआई पी. चिदंबरम की न्यायिक हिरासत की मांग कर सकती है. पिता की गिरफ्तारी पर कार्ति चिदंबरम ने लगाए सरकार पर आरोप, बोले- राजीनितिक प्रतिशोध की भावना से किया जा रहा है काम. कार्ति ने कहा- कश्मीर से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सरकार कर रही है कार्रवाई.आईएनएक्स मीडिया मामले में मेरे पास से जांच एजेंसी को कुछ नहीं मिला. नॉनस्टॉप 100 में देखिए अब तक की बड़ी खबरें.

The Central Bureau of Investigation (CBI) will present P Chidambaram in Rouse Avenue Court in Delhi on Thursday seeking 14 days remand. P Chidambaram was arrested on Wednesday and quizzed by CBI on Thursday about his involvement in the money laundering and corruption related to the INX Media case. Karti Chidambaram, son of P Chidambaram said that it is a case of complete political vendetta. He alleged that the arrest of his father is an attempt to divert the attention of people from Kashmir issue. Watch Nonstop 100 for the top headline that you might have missed.

Advertisement
Advertisement