कठुआ गैंगरेप केस को लेकर घाटी में कोहराम... प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस की हिंसक झड़प. छात्रों ने सुरक्षा बलों पर किया पथराव... पुलिस ने की हवाई फायरिंग. तनाव की वजह से आज घाटी में बंद रखे गए थे हाईस्कूल और कॉलेज.. इसके बावजूद बाजार में जमा हो गए छात्र . शोपियां के अलावा सोपोर, बारामूला और हंदवाड़ा में भी विरोध प्रदर्शन, कठुआ गैंगरेप में इंसाफ की मांग.