कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो से बदसलूकी पर बंगाल की सियासत गर्मा सकती है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस मामले को कई जिलों में विरोध प्रदर्शन कर सकती है. बता दें कि गुरुवार को जादवपुर यूनिवर्सिटी में पहुंचे सुप्रियो को छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा. एक कार्यक्रम में शामिल होने यूनिवर्सिटी पहुंचे बाबुल सुप्रियो के खिलाफ छात्रों ने वापस जाओ के नारे भी लगाए गए. इस बीच बाबुल सुप्रियो धरने पर बैठ गए. उनके साथ बदसलूकी भी हुई. अन्य खबरों के लिए नॉनस्टॉप 100 देखिए.
The Politics of West Bengal may warm over the misbehavior issue with Union Minister Babul Supriyo at Jadavpur University in Kolkata. Bharatiya Janata Party (BJP) may protest over this matter in several districts. On Thursday, Babul Supriyo faced a protest at Jadavpur university in Kolkata. Babul Supriyo was heckled by some student of the jadavpur university. he also faced a protest by left student at Jadavpur University. Watch Nonstop 100.