कुलभूषण जाधव के परिजनों पर झूठी दरियादिली दिखाने वाले पाकिस्तान का सामने आया सच ... मुलाकात के वक्त जाधव की मां और पत्नी के मंगलसूत्र, चूड़ी, बिंदी, जूते तक उतवाए, विदेश मंत्रालय ने जताया एतराज. विदेश मंत्रालय के मुताबिक- पाकिस्तान ने जाधव के परिजनों के मुलाकात के वक्त उतरवाए गए जूते वापस भी नहीं लौटाए.