लालू के जन्मदिन पर तेजप्रताप और तेजस्वी ने किया एकजुटता का प्रदर्शन ... एक दूसरे को खिलाया .. पिता के 71वें जन्मदिन का केक, सीएम नीतीश ने भी दी लालू को बधाई. राबड़ी देवी ने भी दोनों बेटों को अपने हाथों से खिलाया पति के जन्मदिन का केक ... तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच मतभेद की खबरों को किया खारिज, इलाज के लिए मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती है लालू यादव. रामचंद्र पूर्वे को बिहार आरजेडी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर तेजस्वी से खफा थे तेजप्रताप, आज पूर्वे को तेजप्रताप ने अपने हाथों उन्हें खिलाया केक.