चारा घोटाले के चौथे केस में भी लालू यादव पर गिरी गाज ..... रांची की विशेष सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को दोषी करार दिया. दोषी करार दिए लालू को रांची की विशेष सीबीआई अदालत ने आज नहीं सुनाया सजा का फैसला ... 21, 22 और 23 मार्च को होगी लालू की सजा पर बहस. लालू यादव को फैसला सुनाए जाते वक्त कोर्ट में मौजूद रहने का सीबीआई कोर्ट ने जारी किया था फरमान, रिम्स अस्पताल से कोर्ट पहुंचे थे लालू. दुमका कोषागार से 3 करोड़ 13 लाख रुपये की अवैध निकासी का है मामला ... इस केस में विशेष सीबीआई कोर्ट ने पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा को किया बरी.