चार जवानों की शहादत के बाद एलओसी पर तनाव बरकरार, कल डीजीएमओ स्तर की हो सकती है बातचीत. बिंबर इलाके में पाकिस्तानी गोलीबारी में 1 कैप्टन और 3 जवान शहीद, फारवर्ड पोस्ट पर तैनात थे जवान. पाक की ओर से गोलीबारी में शहीद अफसर का नाम कपिल कुंडू, शहीद जवानों में राइफलमैन शुभम कुमार, राम अवतार हवलदार रोशन लाल शामिल.