बजट सत्र के दौरान हंगामे के साथ लोकसभा की कार्यवाही की शुरुआत. CAA के खिलाफ विपक्ष ने की नारेबाजी. लोकसभा में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के भाषण के दौरान विपक्ष का हंगामा. अनुराग ठाकुर ने दिया था गोली मारा वाला विवादित बयान. लोकसभा में विपक्ष ने लगाए गोली मारना बंद करो के नारे. जामिया गोलीकांड पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन का सरकार पर आरोप..कहा, साजिश के तहत प्रदर्शनकारियों को डराया जा रहा है.
Anurag Thakur had to speak over non-stop slogans from the Lok Sabha opposition benches on Monday as MPs protested the controversial chants he led last week at a Delhi rally. Thakur, the minister of state for finance, led slogans of Desh ke gaddaron ko...goli maaro s**lon ko [shoot the country traitors], and was later temporarily banned from campaigning for the election in Delhi.