पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में पीएम मोदी की रैली, कहा, 23 मई के बाद घुसपैठियों की चुन- चुन कर होगी पहचान. पीएम मोदी का दीदी पर बड़ा हमला, देश के प्रधानमंत्री को नहीं मानती.... पाकिस्तान के पीएम को पीएम मानने में गौरव. पीएम मोदी ने कहा, मेरे लिए करती हैं पत्थरों और थप्पड़ों की बात. तूफान के दौरान मीटिंग से इनकार पर बोले पीएम... दीदी को दो-दो बार फोन किया, लेकिन उनका अहंकार इतना है कि उन्होंने बात करना उचित नहीं समझा.
On Thursday PM Narendra Modi addressed a rally in Purulia district of West Bengal. PM Narendra Modi while addressing the rally said that after 23 May intruders will be identified. PM Narendra Modi launched scathing attack on West Bengal CM Mamata Banerjee. Watch video for more updates.