लोकसभा चुनाव की तारीखों को लेकर विवाद. मई महीने में रमजान के दौरान मतदान पर घमासान. टीएमसी और आम आदमी पार्टी की मांग. रमजान के दौरान ना हो मतदान. मुस्लिम धर्मगुरु फिरंगी महली ने भी उठाए सवाल और कहा कि रमजान के दौरान मतदान से मुस्लिम मतदाता परेशान होंगे. हालांकि AIMIM सांसद ओवैसी ने कहा है कि चुनाव तारीखों पर आपत्ति गलत है और ऐसा करने वाले मुफ्ती मुसलमानों को नहीं समझते हैं.
Controversy over dates of Lok Sabha election erupted. Muslim community leaders have said that dates of Ramzan are clashing with poll date. TMC and Aam Aadmi Party have also raised objection with the dates. Although AIMIM MP Owaisi has said that the objection is wrong on the election dates and the Muftis doing so do not understands Islam. It is expected that Ramzan fasting may begin on May 6.