MP की सियासत में पल-पल ट्विस्ट आ रहा है. ज्योतिरादित्य के बीजेपी में शामिल होने का वक्त 12.30 से बढ़कर अब दोपहर 2 बजे हो गया है. बीजेपी में शामिल होने का वक्त बढ़ने से अटकलों का बाजार गर्म हो गया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सिंधिया को BJP में 0शामिल होना है. सूत्रों के मुताबिक- ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी में एंट्री के बाद बीजेपी से राज्यसभा सीट मिलेगी, केंद्र में मंत्री पद भी ऑफर. दिल्ली में अभी अपने घर से नहीं निकले हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया. 18 साल से कांग्रेस में रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल ही सार्वजनिक किया था अपना इस्तीफा.
Induction of Jyotiraditya Scindia into BJP has been delayed. Now Scindia is likely to join BJP at 2 pm. He was scheduled to join the BJP at a ceremony at BJP headquarters at 12:30 pm. Watch Non Stop 100.