मध्य प्रदेश के मंदसौर में निर्भया जैसे कांड से आक्रोश, आरोपी को फांसी देने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग. आठ साल की बच्ची से रेप के बाद इलाके में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात,लोगों ने एसपी और शहर काजी को सौंपा गया ज्ञापन. बुधवार को मंदसौर में आठ साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी, कांटे की झाड़ियों में गंभीर हालत में मिली थी बच्ची, बच्ची के शरीर पर मिले थे जख्म के कई. इंदौर के एम.वाई अस्पताल में रेप पीडिता बच्ची की सर्जरी, इलाज के लिए बनाई गई स्पेशल टीम.