सोमवार से हवाई सेवा की शुरुआत पर महाराष्ट् सरकार ने जताई लाचारी- कहा- रेड जोन और हॉटस्पॉट इलाके की वजह से इजाजत देना मुश्किल. सरकार ने जताई लाचारी लेकिन एयरपोर्ट चलाने वाली कंपनी उड़ानों के लिए तैयार. मुंबई इंटरनेशल एयरपोर्ट लिमिटेड ने कहा, हमारी तैयारी पूरी, मुसाफिरों को ट्रांसपोर्ट सुविधा देना सरकार का काम. ममता बनर्जी ने भी केंद्र से की अपील, अम्फान तूफान के मद्देनजर कोलकाता के लिए उड़ानें टाली जाएं, 30 मई से शुरू करने की अपील. दिल्ली के हौजखास में साइग्नस अस्पताल में आग, कुछ कोरोना मरीजों को करना पड़ा शिफ्ट. देश में सवा लाख से पार पहुंची कोरोना के मरीजों की संख्या, एक दिन में सामने आए 6654 नए मामले. 3720 पर पहुंची कोरोना से मरने वालों की संख्या, एक दिन मे 137 लोगों ने गंवाई जान. नॉनस्टॉप 100 में देखें अन्य बड़ी खबरें.
Maharashtra government has said that there is no decision to let flight operations start from Monday in the state, adding that there is no change in policy as of now and the lockdown remains the same till May 31. Maharashtra government said that the state needs time to decide on the Standard Operating Protocols (SOP) over air travel, adding that outside airport, everything becomes state government's responsibility. Watch nonstop 100 to keep a tab on other important news.