महाराष्ट्र में अब शिवसेना के हिस्से आया सत्ता का न्योता, बीजेपी के इनकार के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल ने शिवसेना से सरकार बनाने को लेकर मांगी राय. होटल रिट्रीट में सुबह 9.30 बजे होगी शिवसेना विधायकों की बैठक, कल उद्धव ठाकरे ने होटल में विधायकों से की थी मुलाकात. होटल में शिवसेना के विधायकों से बोले उद्धव ठाकरे - बहुत उठा चुके पालकी, अब खुद बैठेंगे शिवसैनिक. सूत्रों के मुताबिक- शिवसेना विधायक चाहते हैं उद्धव ठाकरे बनें सीएम, मातो श्री के बाहर उद्धव की सीएम पद की दावेदारी के लगे पोस्टर. महाराष्ट्र में शिवसेना-NCP और कांग्रेस सरकार की अटकलें तेज.