तमिलनाडु के महाबलीपुरम में आज दुनिया की दो महाशक्तियों की मुलाकात, दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, महाबलीपुरम पहुंचे पीएम मोदी. चेन्नई एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का हुआ स्वागत. मोदी औऱ जिनपिंग सबसे पहले जाएंगे अर्जुन के तपस्या स्थल. दूसरे द्विपक्षीय अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में जिनपिंग के साथ आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर हो सकती है बातचीत, जिनपिंग से मोदी की होगी 15वीं मुलाकात. दोनों देशों के बीच सीमा पर शांति को लेकर भी बातचीत संभव, व्यापार पर भी चर्चा संभव.
Tamil Nadu picturesque seaside town of Mamallapuram is all geared up to host the second informal summit between Prime Minister Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping that begins on Friday. Xi will land in the afternoon, and will proceed to Mamallapuram, 50 km away, amid tight security. Security has been tightened at Mamallapuram and Chennai. The state police have deployed thousands of security forces and installed CCTV cameras at several places.