scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: कानून के शिकंजे में आया वैश्विक आतंकी हाफिज सईद

नॉनस्टॉप 100: कानून के शिकंजे में आया वैश्विक आतंकी हाफिज सईद

आतंकी सरगना हाफिज सईद को लाहौर में गिरफ्तार कर लिया गया है. आतंकी हिफिज सईद की काउंटर टेररिज्म विभाग ने गिरफ्तारी की है. हाफिज सईद लाहौर से गुजरांवाला जा रहा था. आतंकी हाफिज की 2009 के एक मामले में गिरफ्तारी हुई है. बता दें कि मुंबई पर आतंकी हमले का हाफिज सईद मुख्य आरोपी है. इसे भारत की कूटनीतिक जीत भी कहा जा रहा है. पाकिस्तान पर आतंकी संगठनों पर कार्रवाई को लेकर दबाव बन रहा था.

Mastermind of Mumbai terror attacks and chief of Jamat ud Dawa, Hafiz Saeed has been arrested from Lahore on Monday. The Counter-Terrorism Department of Punjab Police(Pakistan) arrested terrorist Hafiz Saeed from Lahore when he was on his way to Gujranwala. Hafiz Saeed has been reportedly sent on judicial remand.

Advertisement
Advertisement