महागठबंधन की खबरों के बीच बीएसपी नेता जयप्रकाश सिंह ने राहुल गांधी के विदेशी मूल का उठाया मुद्दा, मायावती BSP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को पद से हटाया. जयप्रकाश सिंह ने साफ शब्दों में कहा- राहुल गांधी विदेशी मूल का होने के नाते किसी भी सूरत में नहीं बन सकते प्रधानमंत्री, मायावती को पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग. लखनऊ में बीएसपी की बैठक में जयप्रकाश सिंह ने राहुल पर किए थे कई वार, बोले- राहुल गांधी सोनिया जैसे दिखते हैं, राजीव गांधी जैसे दिखते होते तो बन सकती थी कुछ बात.